छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल में आयोजित हुआ ग्रेजुएट सेरेमनी एवं विदाई समारोह…

जांजगीर-चांपा। नगर के लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल परिसर में किड्स स्कूल परिवार द्वारा नन्हे-मुन्हे सीनियर केजी के बच्चों का विदाई समारोह एवं ग्रेजुएट सेरेमनी का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में बलौदा ब्लॉक समन्वयक शिक्षाधिकारी अर्जुन क्षत्री मुख्य अतिथि के रूप में नन्हे-मुन्हे विधार्थियो को संबोधित करते हुए नैतिक शिक्षा को व्यवहारिक जीवन में लाने हेतु प्रकाश डालते हुए कहे कि जो बच्चे प्रतिदिन ईश्वर को प्रणाम एवं अपने माता पिता के चरणस्पर्श कर स्कूल आया करते है।

यही अनुशासित एवं संस्कारवान होने का जीवन्त प्रमाण है इसी तथ्यों को व्यवहारिक जीवन में लाने सभी नन्हे-मुन्हे बच्चों को पालन करने की अपील किए तत्पश्चात सीनियर केजी के नन्हे-मुन्हे विधार्थियो को कन्वोकेशन ड्रेस में मार्कशीट व स्मृति चिन्ह् प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये इस अवसर पर किड्स स्कूल परिवार से शिक्षिकाएं , अभिभावक एवं किड्स स्कूल के निर्देशक शिक्षाविद सुनील सिंघानिया विशेष रूप से उपस्थित थे तत्पश्चात किड्स स्कूल परिवार द्वारा शिक्षाधिकारी अर्जुन क्षत्री का शाल एवं श्रीफल भेट कर बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया गया सीनियर केजी के नन्हे-मुन्हे बच्चों मे आयुषी यादव, प्रज्ञान शर्मा, प्राथ्वी शुक्ला, रूद्र अग्रवाल, योग्य पाण्डेय को कन्वोकेशन ड्रेस मे मार्कशीट एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles