Uncategorized

ओडिशा में अमर सुल्तानिया का एक दिवसीय दौरा: युवा चेतना, परिवार संवाद और पर्यावरण सरोकारों से भरा आयोजन …

img 20250704 wa0060992470713246593296 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने ओडिशा प्रांत में एक दिवसीय संगठनात्मक दौरा कर विभिन्न शाखाओं में भागीदारी की। यह दौरा न केवल संगठनात्मक गतिविधियों का केंद्र रहा, बल्कि सामाजिक सरोकार, भावनात्मक जुड़ाव और पर्यावरण चेतना का सशक्त संदेश भी लेकर आया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250704 wa00617613235132641646419 Console Corptech

कांटाबांजी में मंच की मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रगति शाखा की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही आयोजित परिवारोत्सव कार्यशाला कार्यक्रम का भावनात्मक और सामाजिक दृष्टि से विशेष महत्व रहा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अमर सुल्तानिया ने रिश्तों, संवाद और पारिवारिक मूल्यों की महत्ता पर बल दिया और कहा कि संवाद की छोटी कोशिश भी रिश्तों को बचा सकती है।कार्यक्रम में प्रेरणादायी वक्ता मनीष वघासिया के सत्र ने गहरी छाप छोड़ी। उनके विचारों ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया, और कई लोग मंच पर गले मिलते दिखे—जो आयोजन की सफलता का प्रमाण था।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250704 wa00645418527958986472596 Console Corptech

श्री सुल्तानिया ने कांटाबांजी, पटनागढ़, पदमपुर और सरायपाली शाखाओं में संगठनात्मक बैठकें लेकर युवाओं को प्रेरित किया। सरायपाली शाखा द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हरिहर छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।

img 20250704 wa00599129176927404796233 Console Corptech

अमर सुल्तानिया का यह दौरा संगठन, समाज और जांजगीर-चांपा जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर सामने आया।इस कार्यक्रम में ओड़िशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के डायरेक्टर जोरावर रायपुर सतबीर भाठिया, अध्यक्ष अग्रवाल सभा ट्रस्ट काटाभांजी कैलाश अग्रवाल, डायरेक्टर वीपीएन ट्रैक रायपुर प्रणव खंडेलवाल, मुकेश भोपालपुरिया, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, पुष्पकांत अग्रवाल, मोहित बंसल, विशाल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, रूचि खण्डेलवाल सहित अन्य युवा साथीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles