खरसियाछत्तीसगढ़

सीएम बघेल खरसिया में अंतर्राष्ट्रीय कबीरपंथ संत महासम्मेलन में हुए शामिल…

खरसिया। मुख्यमंत्री बघेल शनिवर को खरसिया के पंथश्री हुजूर मुकुन्दमणिनाम साहेब सत्संग भवन में स्थित सद्गुरु कबीर साहेब के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सद्गुरु कबीर साहेब का दर्शन कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की।

एकोत्तरी चौका महाआरती तथा अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन में अपने उद्बोधन में कहा कि सद्गुरु की कृपा से ही विभूतियां मिल सकती हैं। सद्गुरु की कृपा से ही आत्मा जागृत हो सकती है। वहीं कबीर मठ की 6284 वर्ग फुट जमीन जिसमें 1933 से कबीरपंथी काबिज हैं, उसे कलेक्टर से प्रस्ताव बनाकर कबीर मठ को पुनः देने की बात भी कही। हालांकि कबीर पंथियों की दूसरी मांग रायपुर में 11 एकड़ जमीन की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वयं खर्च करके रायपुर में कबीर धर्म स्थान बनाएगी। जिसमें कबीर पर शोध तथा अन्य सभी विशेषताओं का समावेश होगा। वहीं धर्मगुरु ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि संभव है कि सबसे पीछे बैठे हुए व्यक्ति आपको ना देख पाएं, परंतु आपकी जिम्मेदारी है कि आप उन्हें जरूर देखें और उनकी जरूरतों को पूरा कर पाएं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, नपाध्यक्ष श्रीमती राधा शर्मा, वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles