छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नन्हे मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने मोहा सभी का मन,कन्या प्राइमरी स्कूल अफरीद गांव में वार्षिक उत्सव का आयोजन …

चांपा। शासकीय प्राथमिक कन्या शाला अफरीद में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ एमडी दीवान रहे। अध्यक्षता अशोक सिंह राठौर ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य संतोष सिंह राज, संकुल समन्वयक शैलेन्द्र तिवारी, सरपंच चिंता भैना, भरत लाल पांडेय, धन बाई, छत्रपाल राठौर उपस्तिथ थे ।

mahendra Console Corptech

वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। अतिथियो का स्वागत प्रधान पाठक गोपाल मरकाम, राजेश बरेठ एवं उनके स्टाफ के द्वारा किया गया । बीईओ एमडी दीवान ने प्राथमिक स्तर के छात्रों की सुंदर प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच मिलने से छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है । उन्होंने सभी छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई कर स्कूल का नाम रोशन करने को कहा। छात्रों की सुंदर प्रस्तुति ने अतिथियो का मनमोह लिया और उनकी सराहना की ।

इस अवसर पर चंद्रभूषण राठौर, रामसिंह राठौर, रामेश्वर सिंह राठौर, शिशुपाल कश्यप, बद्रीप्रसाद बरेठ, ओमप्रकाश राठौर, खेरपाल सिंह राज, गोपाल सिंह राठौर , अजय राठौर, विवेक राठौर, सुमन सोनी, दूजेंद्र कर्मशील, रामचरन कर्ष, ननकी राम पटेल, ज्ञानी बरेठ, रामखिलावन कंवर, गीता मरकाम, माधुरी देवांगन, सरिता पोर्ते, सरल फ्रेंकलिन सहित स्कूल के स्टाफ उपस्थित थे ।

Related Articles