छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल में मना कृमिमुक्त दिवस, भारत अभियान में शामिल हुए नन्हे-मुन्हे बच्चे…

जांजगीर चांपा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान का आज शुभारंभ जिला स्वास्थ्य मिशन की टीम ने लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों को कृमि की दवा खिलाकर कृमि मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

इस अवसर पर किड्स स्कूल के शिक्षिकाओं ने जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम का शाल एवं श्रीफल से सम्मान कर कृमि के संदर्भ में संबोधित करने का आग्रह किया गया।
तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभारी सुपरवाइजर रीता झा ने नन्हे- मुन्हे बच्चों को संबोधित करते हुए कृमि की दवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वस्थ जिंदगी के लिए कृमि की दवा के महत्व के संदर्भ में विस्तृत से जानकारी देते हुए कहा कि हमारे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 साल से 13 साल तक के सभी बच्चो को निशुल्क कृमि की दवा पुरे माहभर दिया जाएगा जिससे हमारा भारत कृमि मुक्त बन पाएगा अत: आपसभी अभिभावकगणो से अपील करते हैं कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठावें। टीम प्रभारी रीता झा के साथ सुपरवाइजर विनोद यादव, आर.एच.ओ. इंद्र देवांगन, एन.एम. भगवती पाटले की संयुक्त टीम ने किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों को कृमि की दवा खिलाया गया नन्हे-मुन्हे बच्चों में आरव, अंशदीप, आरुष, अनिकेत, अस्मिता, दक्ष, गर्वित, हियांशी, मयंक, प्रज्ञान, निधि, रूद्र, रूद्राभिषेक, सक्षम, शाश्वत, सौमाझी, समृद्ध, वात्सल्य, यशवीन, योग्य को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कृमि की दवा खिलाया गया उक्त आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर शिक्षाविद सुनील सिंघानिया के निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles