
चांपा। ओड़िशा की भठली में स्थित श्रीश्याम खाटू धाम का दर्शन करने चांपा के तीन श्रद्धालु पैदल निशान यात्रा लेकर 12 फरवरी को सुबह निकले थे जो 16 फरवरी को ग्यारस के दिन श्रीश्याम खाटु धाम पहुँचे। वे चांपा, सक्ति, मालखरौदा,चंद्रपुर होते हुए ओडिशा पहुँचे।इस दौरान श्रीश्याम खाटु का रथ भी उनके साथ चल रहा था।जगह-जगह स्थानीय लोगों ने श्याम बाबा की आरती पूजन कर जोरदार आतिशबाजी कर स्वागत किया और बाबा के जयकारे लगाए गए।चांपा निवासी संदीप अग्रवाल, घनश्याम मोदी औऱ शोमिल मोदी ने बताया कि श्याम बाबा का रथ तैयार कर पहली बार ओडिशा स्थित प्रसिद्ध मंदिर श्रीश्याम खाटु धाम का दर्शन के लिए निकली है उनका निशान लेकर पैदल 160 किलोमीटर तय कर चार दिन में यात्रा पूर्ण किए।