Uncategorized

चांपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने 5 नंबर वार्ड से पार्षद पद के लिए किया नामांकन …

img 20250109 wa00462623086647306457473 Console Corptech

चांपा। नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। आज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने 5 नंबर वार्ड से पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जय थवाईत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके कार्यकाल में नगर में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं, जिन्हें जनता ने सराहा है। उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में सड़क, सफाई, जल आपूर्ति और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है। उनका मानना है कि जनता उनके कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें दोबारा मौका देगी।जय थवाईत ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य वार्ड और नगर को और अधिक विकसित करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि चांपा में इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और नगर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

चुनाव के इस माहौल में जय थवाईत की दावेदारी ने 5 नंबर वार्ड में मुकाबले को और रोचक बना दिया है। अब देखना होगा कि जनता उनके विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाती है या नहीं।

Related Articles