Uncategorized

सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती …

img 20250414 wa00742893103159494612966 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर आज जिला मुख्यालय, जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

इस अवसर पर छत्तीसगढ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि हम सब की यह जिम्मेदारी है की अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को लेकर जाए तभी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की लगातार स्वीकृति मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ सरकार बाबा साहब को समर्पित अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र योजना प्रारंभ कर रही है इस योजना के तहत शासन पंचायत के साथ अनुबंध करते हुए पंचायत भवन में डिजिटल केंद्र खोला जाएगा। जिससे सीएससी की सारी सुविधा गांव में ही मिलेगी इसके साथ ही उन्होंने जल संग्रहण करने की बात की कही। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने अथक प्रयासों के साथ अपने पूरे जीवन को मानव समाज को बल देने के लिए व उनकी स्थिति सुधारने के लिए कार्य किया हैं । बाबा साहब ने शिक्षा, महिलाओं के अधिकार दिलाने,  सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता है संविधान के ही बदौलत आज हम सबको यह मंच मिला है। बाबा साहब ने अपने जीवन में संघर्ष कर देश और समाज में फैली कुर्तियां को हटाया है साथ ही उन्होंने बाबा साहब के जीवन  के संघर्षों को भी बताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, कलेक्टर आकाश छिकारा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
     

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया । पंचायत राज दिवस में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की जानकारी दी गई ।मोर दुआर साय सरकार विशेष पखवाड़ा (15 से 30 अप्रैल) के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य की जानकारी लाभार्थियों तक पहुँचाने और योजना की पात्रता संबंधी जानकारी दी गई । भूजल संरक्षण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण का संकल्प भी लिया गया ।

Related Articles