Uncategorized

बीईओ व एपीसी ने प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण , शिक्षकों को दिए निर्देश …

img 20250915 wa00746028492692662381500 Console Corptech

चांपा। बम्हनीडीह बीईओ रत्ना थवाईत एवं सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जांजगीर हेमलता शर्मा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं मिडिल स्कूल बरपाली चांपा का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्लास में जाकर अध्यापन व्यवस्था देखी और बच्चों से पाठ्यक्रम से जुड़े अनेक प्रश्न पूछें । छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया । उन्होंने शिक्षको से छात्रों के शैक्षिक मूल्यांकन पर विशेष ध्यान देने , नियमित परीक्षण और कांपी जांच करे ताकि बच्चों की वास्तविक प्रगति का अंदाजा लगाया जा सके । उन्होंने सभी छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा । इस दौरान विद्यालय में शिक्षक उपस्थिति पंजी , छात्र उपस्थिति पंजी ,मध्यान्ह भोजन पंजी सहित अनेक अभिलेखों की गहन जांच कर प्रधान पाठकों को आवयश्क निर्देश दिए । मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता , किचन की साफ सफाई , सामग्रियों को बंद डिब्बे में रखने सहित भोजन परोसने से पहले प्रधान पाठक , रसोइयों को चखने के निर्देश दिए , इसके बाद ही छात्रों को वितरित करने को कहा । इस दौरान प्रधान पाठकों को यूडाईस प्रविष्टि एंट्री सहित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाने , स्वच्छ हरित विद्यालय , सहित अनेक विभागीय योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर धन्यकुमार पांडेय , सीएसी गोपेश्वर कहरा उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles