जांजगीर चांपा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे भारतवर्ष में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम 26 जनवरी से 26 मार्च 2023 तक प्रत्येक गांव में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पिसौद, उदयबन एवं ग्राम उदेबन में पद यात्रा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने ग्राम देवरहा की सभा में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 8 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से देश की बहुमूल्य संपत्तियों को कुछ पूंजीपतियों के हाथों सौंपा जा रहा है, देश में लगातार महंगाई से जनता हलाकान है, रोजगार के नाम पर नौजवानों को छला जा रहा है और जब संसद में इन विषयों पर विपक्ष के नेता सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं तब उन्हें बोलने नहीं दिया जाता अथवा माइक बंद कर दिया जाता है और इसी के खिलाफ देशवासियों को जागृत करने के उद्देश्य से हमारे नेता राहुल गांधी जी ने 150 दिन की 3570 किलोमीटर की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पदयात्रा की
है और इसके बाद प्रत्येक गांव में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से केन्द्र की भा.ज.पा. सरकार की जनविरोधी नेताओं को जनता तक पहुंचाने और दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा चुनाव के पूर्व किए गए वायदों को पूरा करते हुए किसानों, नौजवानों, माता-बहनों और सभी वर्ग के हित में कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करने से छत्तीसगढ़ खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए आर्थिक प्रगति कर रहा है। आगे देवांगन ने कहा कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में और अगले वर्ष वर्ष लोकसभा के चुनाव में सबके हित में काम करने वाली कांग्रेस पार्टी को अपना आशिर्वाद देने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नवागढ़ जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का
संचालन जांजगीर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चिंताराम राठौर और आभार प्रदर्शन वरिष्ट कांग्रेसी बंशीलाल साहू जी ने किया इस अवसर पर जनपद सदस्य दामोदर शर्मा, संतोष साहू शिवशंकर साहू उपसरपंच, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष चंद्रकांत राठौर, जगपति साहू, मीना साहू, रीमा साहू, फिरतु राम साहू इत्यादि अनेकों उपस्थित थे।