Uncategorized

हिंदू स्वाभिमान जगाने 5 मार्च को खरसिया पहुंचेगी संतों की टोली, महाशिवरात्रि के दिन से निकली है संतों की टोली…

खरसिया। समाज में बढ़ रही विषमता, भेदभाव, धर्मांतरण, गौ-तस्करी तथा जनसंख्या असंतुलन और भूमि व लव-जिहाद एवं धार्मिक-सांस्कृतिक आक्रमण को लेकर महाशिवरात्रि 18 फरवरी से 19 मार्च तक संतों के द्वारा छत्तीसगढ़ भ्रमण किया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य महंत त्रिवेणीदास महाराज ने बताया कि अखिल भारतीय संत समिति के संत 5 मार्च को खरसिया पहुंचेंगे। वहीं नगर भ्रमण के पश्चात श्रीराम-जानकी मंदिर में समस्त सनातनी हिंदू समाज के प्रति उनका उद्बोधन होगा। संतो के आगमन को लेकर नगर में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं हमालपारा स्थित शीतला मंदिर, पुरानी बस्ती स्थित श्रीहनुमान मंदिर, श्रीराम-जानकी मंदिर, सुभाष चौक तथा गायत्री मंदिर एवं भगत तालाब स्थित शिव-मंदिर एवं अन्यान्य स्थानों पर संतों का सत्कार किया जाएगा। इसके अलावा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर संतों का अभिनंदन किया जाएगा।

Related Articles