Uncategorized

सट्टा पर कार्रवाई : पार्षद सहित 1 अन्य आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल …

img 20250331 wa00538403420473597309487 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/सक्ति। IPL क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी करने और कराने वालों के खिलाफ लगातार चौथी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सक्ती नगर में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया और उनसे तीन महंगे मोबाइल फोन जब्त किए, जिनकी कुल कीमत ₹85,000 आंकी गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

  1. हुलास देवांगन (25), निवासी वार्ड नंबर 10, अखराभांठा, सक्ती
  2. प्रियांशु अग्रवाल (19), निवासी वार्ड नंबर 07, राम मंदिर रोड, सक्ती

पुलिस को सूचना मिली थी कि सक्ती नगर में IPL मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और SDOP मनीष कुंवर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अग्रसेन चौक, सक्ती में छापा मारा, जहां पार्षद हुलास देवांगन को ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह प्रियांशु अग्रवाल से ऑनलाइन सट्टे की ID लेकर सट्टा खेल रहा था। इसके बाद पुलिस ने नारायण सागर रोड, वंदना मोड़ के पास घेराबंदी कर प्रियांशु अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

आरोपियों के पास से ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे IPL मैचों में पैसे लगाकर सट्टा खेलते और दूसरों को भी खेलने के लिए ID बेचते थे।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 की धारा 07 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

इस कार्रवाई में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक अनवर अली, सहायक उपनिरीक्षक एंथोनी एक्का, प्रधान आरक्षक संजीव शर्मा, मनीष राजपूत, आरक्षक लक्ष्मी साहू और योगेश राठौर की अहम भूमिका रही।

सक्ति पुलिस ने चेतावनी दी है कि IPL सट्टेबाजी पर उनकी कड़ी नजर बनी हुई है और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles