छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

देश भर में रंगों का त्यौहार होली की धूम, समाजसेवी केशव ने देशवासियों को दी होली की बधाई

जांजगीर चांपा। जिले के समाज सेवी केशव सिंह राठौर संस्थापक तिलक सेवा संस्थान अफरीद ने होलिका दहन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

mahendra Console Corptech

उन्होंने बधाई संदेश देते हुए कहा आइए हम सभी होलिका दहन के इस पावन अवसर पर सामाजिक बुराईयों, विषमताओं, कुरीतियों और नकारात्मकता का दहन कर एक नई सोच, आचरण और उमंग के साथ होली का स्वागत करें। बच्चे केमिकल युक्त किसी भी प्रकार के रंगों का उपयोग न करे गुलाल से होली खेले । सामाजिक बुराईयों से बचे होली पर्व को आपसी सौहाद्र के रूप प्रदर्शित करे । रंगों से भरा त्यौहार होली समस्त क्षेत्र वाशियो सहित देश के प्रत्येक नागरिकों के जीवन में नया उमंग भरे । हार्दिक बधाई।।

Related Articles