अपना देशछत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत गुजरात से पहुंचा 15 सदस्यीय दल, सामाजिक, सांस्कृतिक व परंपराओं का किया जा रहा अध्ययन…

जांजगीर-चांपा। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत गुजरात से 15 सदस्यों का दल आज चांपा पहुंचा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी व चांपा टीआई मनीष परिहार ने गुजरात से आए दल को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में साथ जाकर सामाजिक, सांस्कृतिक, परंपराओं का अध्ययन कराया। आज एएसपी अनिल सोनी व नोडल अधिकारी श्री परिहार की उपस्थिति में गुजरात से आए दल ने अपना अनुभव साझा किया।

गौरतलब है कि सरदार वल्लभ बाई पटले की 140वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की घोषणा की थी। इस अभिनव उपाय के माध्यम से विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान से राज्यों के बीच समझ और जुड़ाव बढ़ेगा, जिससे भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी। इसी के तहत पुलिस विभाग में 15 पुलिस कर्मियों का चयन कर उन्हें दीगर प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक, प्रथा आदि का अध्ययन करने भेजा जा रहा है। यहां गुजरात की 15 लोगों का दल बिलासपुर होते हुए आज चांपा पहुंचा। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए 112 सेवा की सराहना की। इस तरह की सेवा गुजरात में नहीं है। एएसपी अनिल सोनी ने 112 के साथ ही 108 सेवा के संबंध में जानकारी दी। साथ ही अभिव्यक्ति एप के जरिए जागरूकता और इसकी उपयोगिता के संबंध में किए जा रहे कार्य के बारे में भी बताया गया। आपकों बता दें कि छत्तीसगढ़ से भी 15 सदस्यीय टीम वहां की सामाजिक, सांस्कृतिक व परंपराओं का अध्ययन कर रहा है। इससे आने वाले दिनों में बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगा।  

Related Articles