खरसियाछत्तीसगढ़

मंत्री उमेश पटेल ने ग्राम गोड़ बोरदी में लगवाया नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया आभार

खरसिया। उच्च शिक्षा मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के निर्देश पर ग्राम पंचायत गोड़ बोरदी में नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिसके बाद गांव में बिजली की समस्या का समाधान हो गया है। इस संबंध में गांव के जागरूक कांग्रेस कार्यकर्ता राजेन्द्र गवेल ने बताया की विगत कुछ दिनों से ग्राम गोड़ बोरदी के बस्ती का ट्रांसफार्मर ख़राब गया था, ट्रांसफार्मर में लोड हो जाने के कारण बिजली संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही थी। जिससे गांव के किसानों एवं ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए हमने मंत्री उमेश पटेल से मिलकर गांव में हो रही बिजली संबंधी समस्या से उन्हें अवगत कराया। सूचना मिलते ही मंत्री पटेल ने तत्काल बिजली विभाग के अफसरों को निर्देशित किया, जिसके बाद आज रविवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 63 KV का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर गांव में बिजली सप्लाई शुरू की। बिजली संबंधी समस्या से निजात मिलने के बाद गांव के लोगों में हर्ष का माहौल है। वहीं गांव के किसानों तथा ग्रामीणों ने मंत्री उमेश पटेल का धन्यवाद करते हुए आभार ज्ञापित किया है।

Related Articles