छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सेंट्रल बैंक मैनेजर ने शासन के आदेश की अवहेलना,बैंक में लटका रहा ताला …

चांपा। राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के कार्य को लेकर आज सभी बैंकों को खोलने का आदेश जारी किया गया था।शासन के आदेशों की अवहेलना करते सेंट्रल बैंक चांपा के मैनैजर राजेश कुमार ने बैंक को 12:30 मिनट तक नही खोला था। बैंक प्रबंधन की लापरवाही को भाजपा के नेताओ ने अधिकारियों को अवगत कराया।अधिकारियों ने इस बात को संज्ञान लेते हुए तत्काल बैंक को खोलने आदेशित किया तब जाकर बैंक मैनेजर द्वारा बैंक को खोला गया। सुबह से महिलाओं की भीड़ बैंक के सामने लगी थी।बैंक के खुलने पर उपस्थित महिलाओं ने सभी भाजपा के नेताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

mahendra Console Corptech

Related Articles