अपना देशछत्तीसगढ़सक्ती

दिल्ली-एनसीआर में डॉ. मनोरमा चन्द्रा ‘रमा’ हुई सम्मानित, जैजैपुर की साहित्यकार हैं डॉ. रमा…

जांजगीर चांपा। देश के ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था मगसम द्वारा दिल्ली एनसीआर में उपस्थित हर्ष विहार में आयोजित तीन दिवसीय समारोह में छत्तीसगढ़ के जैजैपुर (जिला-सक्ती) की साहित्यकार डॉ. मनोरमा चन्द्रा ‘रमा’ को दो विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

दिल्ली में आयोजित इस समारोह में मगसम संस्था की ओर से ‘एक शाम माँ के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश के अलग-अलग अंचल से प्राप्त 43,000 रचनाओं में से 1111 रचनाओं का संस्था द्वारा चयन कर पुरस्कृत किया गया उसमें डॉ. मनोरमा चन्द्रा को ‘स्व. श्रीमती मोहन देवी सनाढ्य मातोश्री सम्मान’ एवं गीताश्री संस्थान (काशी भाषा संस्थान) की ओर से ‘साहित्य विभूति सम्मान’ से सम्मानित किया गया। उनके साथ ही छत्तीसगढ़ के कुछ अन्य रचनाकार भी सम्मानित हुए जिनमें अमरनाथ त्यागी (रायपुर), किरण लता वैद्य (रायपुर), अमिता रवि दुबे (नगरी-सिहावा, धमतरी), पुरुषोत्तम चक्रधारी (पांडुका, गरियाबंद), मंजूलता सरावगी (रायपुर), भरत नायक बाबूजी (रायगढ़), गया प्रसाद साहू (बिलासपुर), निर्भय गुप्ता आदि सम्मिलित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंजनी कुमार सुधाकर, राष्ट्रीय संयोजक सुधीर सिंह सुधाकर, कोटा क्षेत्रिय अध्यक्ष शशि ओझा एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र, मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, उड़ीसा, आदि राज्यों के कई साहित्यकार, साहित्य प्रेमी और प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कवि सम्मेलन एवं कई पुस्तकों का विमोचन हुआ साथ ही कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों ने छत्तीसगढ़ी साज-श्रृंगार के साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गीतकार लक्ष्मण मस्तुरिया के गीत ‘मोर संग चलव रे’ पर मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रस्तुति के अंत में ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का नारा देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रस्तुतीकरण को देखकर दर्शक गण भाव-विभोर हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सबकी सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकारों की लगभग 12 सदस्य की टीम उपस्थित रही। वर्तमान में रायपुर निवासी डॉ. मनोरमा चन्द्रा ‘रमा’ को दिल्ली में सम्मानित होने पर सभी शुभचिंतक, मित्रों एवं परिजनों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles