Uncategorized

आमंत्रण कार्ड को लेकर महिला जनप्रतिनिधि नाराज, बोली महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नही …

img 20250615 1944313542209026950943283 Console Corptech

चांपा। बम्हनीडीह विकासखंड में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के आमन्त्रण कार्ड को लेकर विवाद शुरू हो गया है । प्रभारी बीईओ ललित जाटवर पर महिला जनप्रतिनधियो की अनदेखी कर उनका अपमान करने का आरोप लग रहा है।आमंत्रण कार्ड में महिला जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोहन कुमारी साहू का नाम नही है जिसे लेकर जिला पंचायत सदस्य ने आपत्ति जताते हुए बीईओ और डीईओ को फटकार लगाई है । मोहन कुमारी साहू ने बताया कि शासन की मंशानुरूप शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसमे जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना है लेकिन बम्हनीडीह बीईओ के द्वारा जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250615 wa00205645590895769439969 Console Corptech

इनके द्वारा शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का मजाक बनाया जा रहा है।उनका कहना है बीईओ को पहले जनप्रतिनिधियों की जानकारी लेकर कार्ड छपवाना चाहिए ताकि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके लेकिन बीईओ जाटवर द्वारा महिला जनप्रतिनिधियों का अपमान किया गया है जो बर्दाश्त नही होगी। इसके पहले भी डीईओ द्वारा बम्हनीडीह में पदस्थ एकमात्र महिला एबीईओ को महिला होने के कारण प्रभार नही दिया गया जो उनके अधिकार का हनन है।मेरे विकासखंड में महिलाओं का अपमान मुझे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही । महिला एबीईओ को प्रभार दिलाने कलेक्टर से मिलूंगी और उन्हें उनका अधिकार दिलाऊंगी ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles