छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

वसुधैव कुटुम्बकम की थीम के साथ आज मना 9वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस…

0 करें योग रहें निरोग, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित एवं समाजसेवी अमरनाथ सोनी ने कराया सामूहिक योगाभ्यास…

चांपा। पहला सुख निरोगी काया यानी कि जो योग करता हैं वह सदा निरोग रहता हैं । अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा, नपा चांपा के तत्वावधान में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम एवं विवेकानंद उद्यान चांपा में आयोजित हुआ।

योग केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का एक माध्यम नहीं हैं, बल्कि एक जीवन दर्शन हैं, जिसका अर्थ ही हैं जोड़ना। यानी योग केवल आसन नहीं बल्कि हमारे शरीर को व्यवस्थित रखने की एक प्रणाली हैं। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पूर्णतः प्रशिक्षित एवं स्वर्णकार समाज के केद्रीय संगठन प्रभारी भाजपा नेता अमरनाथ सोनी थे। मां शारदे एवं भगवा ध्वज की पूजा-अर्चना करके योग प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विशेषरूप से सम्मिलित शशिभूषण सोनी ने बताया कि योग मनुष्य को आत्मा से परमात्मा में जोड़ने का काम करता हैं। इसके साथ ही मनुष्य को शारीरिक, मानसिक, नैतिक, और आध्यात्मिक उर्जा मिलता है। योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि हैं । योग के छह दर्शनों में षड़दर्शन एक हैं । इस दर्शन का उद्देश्य मनुष्य को सन्मार्ग दिखाना हैं, जिस पर चलकर वह जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त कर सके। योग के माध्यम से ही मनुष्य आत्म साक्षरता से होकर परमात्मा से एकाकार कर सकता हैं। वास्तव में मनुष्य की आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का काम योग करता हैं। योग के माध्यम से ही मनुष्य अपने मन पर नियंत्रण रखकर जीवन जीवन सफल कर सकता हैं । भारतवर्ष की पहल पर ही संपूर्ण विश्व में योग दिवस मनाया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का सर्वप्रथम प्रस्ताव रखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व योग दिवस मनाने की अधिकारिक उद्घोषणा की थी। आज नवें वर्ष के रुप में यह आयोजन संपूर्ण विश्व में किया जा रहा हैं। इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थानीय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में आयोजित किया गया। इस दौरान सांसद गुहाराम अजगले, क्षेत्रीय विधायक नारायण प्रसाद चंदेल, संघ चालक जांजगीर-चाम्पा राम चंद्र थावाणी ,नगर संघचालक डा शांति सोनी, कार्यवाहक लक्ष्मीनारायण सोनी , विजय देवांगन, कमललाल देवांगन , अमरनाथ सोनी, नंदकुमार देवांगन, इंजीनियर सुनील कुमार तिवारी, पुरूषोतम सोनी, राजेश अहीर जी, शशिभूषण सोनी, गोपीराम बरेठ, प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार जी, अधिवक्ता महावीर प्रसाद सोनी , राम खुबवानी अनिल कुमार, विवेका गोपाल, पुरूषोतम शर्मा , सीताराम,रमेश कुमार स्वर्णकार, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, श्रीमती शशि तिवारी, श्रीमती एस पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles