छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने वाले 02 महिला सहित 03 आरोपी चढ़े बलौदा पुलिस के हत्थे…

बलौदा। पीड़िता ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थिया की शादी दिनांक 19.02.22 को बलौदा निवासी बृजेश देवांगन के साथ सामाजिक रिती रिवाज से हुई थी। शादी के बाद इसके पति बृजेश देवांगन, सास गायत्री बाई देवांगन, ननद रोशनी देवांगन सभी एक राय होकर दहेज की मांग करते हुये गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देेते हुये हाथ मुक्का से मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित किये।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

इधर, परिवार परामर्श केंन्द्र जांजगीर में काउंसलिंग हुआ, काउसलिंग होने के बाद पति पत्नी के बीच समझौता नही होने पर पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 498-ए, 506, 323, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। ‌विवेचना दौरान पीडिता एंव गवाहो का कथन लेखबध्द करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी ब्रजेश देवांगन उम्र 32 वर्ष, गायत्री बाई देवांगन उम्र 55 वर्ष दोनों निवासी बलौदा, रोशनी देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी सक्ती हा.मु.बलौदा को उनके निवास स्थान में दबिश देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही मे उप निरी. गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा , प्र.आर. शेख सफीउल्लाह आर. दिलीप माथुर , लखेश विष्वकर्मा एवं म.आर. करूणा खैरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles