छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
सराहनीय कार्यों के लिए विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत के हाथों सम्मानित हुआ सामाजिक संस्था यूथ इंडिया क्लब अकलतरा…

जांजगीर चांपा। सकल जैन समाज अकलतरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – चरण दास महंत ( छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष ) के हाथों नगर की सामाजिक संस्था – यूथ इंडिया क्लब अकलतरा को समाज में सराहनीय कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया| साथ ही वेल विशर फाउंडेशन अकलतरा , पहल संस्था , हैप्पी वेलफेयर सोसायटी एवं नगर के प्रतिभावन जनों का स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधिगण , वरिष्ठजन , समाजसेवक एवं सकल जैन समाज के सदस्यगण उपस्थित रहें।