छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शासकीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन एवं मंझली तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण नपाध्यक्ष जय थवाईत ने किया …

चांपा। आज नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत द्वारा वार्ड नं 25 में डामरीकरण कार्य लागत राशि लगभग 15 लाख और वार्ड नं 1 में शासकीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष लागत राशि 16 लाख का भूमिपूजन साथ ही मंझली तालाब में हो रहे तालाब का गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन,पार्षद तमिंद्र देवांगन,श्रीमती अंजली देवांगन,डॉक्टर काशी प्रसाद राठौर, पद्मेश शर्मा , अभय मित्तल, गिरीश मोदी, रविंद्र राव इंगले, गौतम राठौर, नीरज देवांगन सहित नगरपालिका के इंजीनियर वार्ड वाशी उपस्थित हुए।

pratik Console Corptech

Related Articles