छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बलौदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमा में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग…

बलौदा। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत करमा में इन दिनों लोग बूंद-बूंंद पानी के लिए तरस रहें हैं। ग्रामीण गांव से लगभग 500 मी. दूर से पानी ढ़ोकर लाने को मजबूर हैं वही गांव में पीएचई विभाग ने पेयजल आपूर्ति के लिए वार्ड क्रमांक 4 ,5 में 4 हैंडपंप लगवाए है और नल-जल योजना से घर-घर पानी देने की व्यवस्था भी की गई है । लेकिन सारी व्यवस्था धरे के धरे रह गए हैं।

pratik Console Corptech

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी है। गांव के आधे से ज्यादा नल खराब पड़े हैं। लाखों रुपये खर्च करके गांवों में बनी टंकी, बिछी हुई पाइप लाइन सब बेकार पड़े हैं। ग्रामीण पांच सौ मीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हैं। गांव के लोगो ने बताया कि लापरवाही और रख-रखाव न होने से नल-जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। ग्राम करमा में लगे करीब 4 हैंडपंपों से हवा उगल रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने गांव वालों को आज तक पानी दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए है , जिससे ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में गांव के जनप्रतिनिधि को अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद कोई निराकरण नहीं किया गया है। जिससे समस्या जस की तस बनी है । अब देखने वाली बात यह होगी खबर प्रकाशन के बाद यहां के भोले-भाले ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल पाएगा या यूं ही ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा ।

Related Articles