Uncategorized

महिला के साथ दैहिक शोषण करने वाला आरोपी चांपा पुलिस के हत्थे चढ़ा …

img 20250426 wa00408326900554063608086 Console Corptech

चांपा। महिला के साथ जबरन दैहिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी किशन देवांगन उर्फ मिथुन देवांगन (उम्र 28 वर्ष), निवासी राजापारा चांपा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता जब घर में अकेली थी, तभी आरोपी ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ जबरदस्ती दैहिक शोषण किया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 332(C), 351(2) के तहत अपराध क्रमांक दर्ज कर जांच शुरू की।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, उप निरीक्षक कमल दास बनर्जी, उप निरीक्षक भवानी सिंह, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आरक्षक माखन साहू, मुद्रिका दुबे एवं डीकेश्वर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles