चांपा के वार्ड नंबर 24 में कांग्रेस के बाद भाजपा प्रत्याशी मोंटू गोपाल ने दाखिल किया अपना नामांकन…

चांपा। नगरपालिका उपचुनाव के लिए 27 जून को मतदान होगा। चांपा नगरपालिका के वार्ड 24 में उपचुनाव होना है। इसके लिए भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी विद्याभूषण गोपाल मोंटू ने भाजपाईयों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
नगरपालिका वार्ड 24 के पार्षद रामकुमार यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हो गया। उपचुनाव के जरिए इस सीट को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा के प्रत्याशी विद्याभूषण गोपाल मोंटू चुनाव लड़ रहा है। मोंटू पूर्व में भी पार्षद की जिम्मेदारी का सक्रियता और सजगता के साथ निर्वहन कर चुका है। मोंटू सामाजिक कार्यों में भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहता है। भाजपा संगठन से जुड़कर इनकी भूमिका और आम नागरिकों की सेवा के लिए सदा तत्पर रहने वाले मोंटू का एक ही नाम भाजपा ने प्रत्याशी के रूप में घोषित किया है। इस पर प्रत्याशी विद्याभूषण गोपाल ने पूर्व पार्षद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर मोहल्लेवासियों से वादा करते हुए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने वार्ड के नागरिकों के प्रति अपने वादों और नागरिकों का स्नेह और वरिष्ठजनों का आशीर्वाद की अपेक्षा के साथ उन सभी के उम्मीदों में खरा उतरने की सौ प्रतिशत प्रयास रहेगा। वार्ड विकास और जनता के प्रति बिना भेदभाव के कार्य किया जाएगा। जो कार्य अधूरे है, उन्हे पूर्णता दी जाएगी।