छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

आशुतोष सोनी को मिला पुनः जिला संयोजक का दायित्व …

जांजगीर-चांपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ का प्रांत अभ्यास वर्ग जगदलपुर बस्तर में 8 से 11 जून को संपन्न हुआ।वर्ग में प्रदेश भर के प्रमुख छात्र प्रतिनिधि सामिल हुए और प्रशिक्षण प्राप्त किया।वर्ग में विशेष रूप से राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत मध्यछेत्र के छेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया उपस्थित रहे।वर्ग का समापन प्रमुख घोषणाओं के साथ हुआ जिसमे जांजगीर चांपा जिले के जिला संयोजक का दायित्व पुनः आशुतोष सोनी को मिला है।आशुतोष सोनी एक सक्रिय छात्र नेता है।दायित्व मिलने पर छात्र छात्राओं में हर्ष का माहोल है।

pratik Console Corptech

Related Articles