छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

रिटायर्ड बिजली कर्मचारी के घर 3 लाख की चोरी, घर के कमरे से उठा ले गए अलमारी, एक लाख के जेवर, दो लाख नगद की हुई चोरी…

जांजगीर चांपा। कापन गांव में एक रिटायर्ड बिजली कर्मचारी के घर सोमवार की देर रात 3 लाख की चोरी हो गई। आरोपियों ने एक लाख के सोन-चांदी के जेवर और दो लाख नगदी रकम सहित तीन लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला नैला चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक कापन गांव के रहने वाले मयाराम गौतम का घर है। सोमवार की रात्रि पुरा परिवार खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए। रात को करीबन 1 से 1.30 बजे के बीच घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर घर के अंदर घुसे और घर के सभी कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया । चोरों ने कमरे में रखे अलमारी को घर से बाहर निकाल लिए। कमरे में सो रहें किसी भी परिजन को इसकी भनक भी नहीं हुई। जिसके बाद चोरों ने उस कमरे का भी दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। अलमारी में रखे 2 लाख रु. नगद और एक लाख रु. के सोने चांदी के जेवर को चोरी कर चोर मौके से फरार हो गए।

अमित सिंह गौतम ने बताया कि जब पिता मयाराम गौतम करीबन 2.20 बजे के आस पास उठे और बाहर जाने के लिए कमरे से निकल रहे थे तब देखा की कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। जिसके बाद मुझे फोन कर कहां कि बाहर का दरवाजा बंद है खोलने को कहां , जिसके बाद अमित सिंह दरवाजा खोलने जा रहा था मगर उसके कमरे का भी दरवाजा बाहर से बंद था। देखा की कमरे में रखे अलमारी गायब है और दूसरा अलमारी खुला हुआ है तब चोरी होने की जानकारी मिली। जिसके बाद मोहल्ले के दोस्त को काल कर बुलाया और कमरे का दरवाजा को खुलवाया गया। सुबह पुरे घटना की जानकारी पुलिस की दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू किया गया वहीं डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली जा रही है , फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। उप थाना नैला चौक अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 379,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गौरतलब है की रविवार को अकलतरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में भी 4 नकाब पोस बदमाशो ने शिक्षक के घर दादी पोती को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था।

Related Articles