छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ऑडिटोरियम का होगा लोकार्पण, जिले के कलाकारों को मिलेगा नया मंच,शहर वासियों के इंतज़ार की घड़ी समाप्त हुई, स्विमिंग पूल का कल होगा लोकार्पण …

जांजगीर-चांपा। जिले में ऑडिटोरियम का निर्माण शहर के लिए एक उपलब्धि है, क्योंकि इससे जिले के के कलाकारों को एक मंच प्राप्त होगा, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करने के लिए व्यवस्थित और महानगरों की तर्ज पर सुविधाओं से सुसज्जित एक बेहतर स्थान मिल सकेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न कार्याें के लोकार्पण व भूमिपूजन के साथ ही भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में 5.63 करोड़ रूपए का ऑडिटोरियम, 1.93 करोड़ रूपए का स्वीमिंग पुल के साथ ही कलेक्टोरेट परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर और कृषि उपज मंडी प्रांगण में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा।
नवनिर्मित स्विमिंग पूल खिलाड़ियों के साथ-साथ विद्यार्थियों और आम जनता के लिए शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन के दौरान इसकी शुरुआत करेंगे। स्विमिंग पूल शुरू होने के बाद खिलाड़ियों को ना सिर्फ नई सुविधा मिलेगी और तैराकी सीखने का भी मौका मिलेगा। शहर के खेल प्रेमियों और नागरिकों को स्विमिंग पूल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था जो इंतजार अब खत्म होने वाला है।
छत्तीसगढ़ की माटी की परंपरा और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा स्थापित की गई है। छत्तीसगढ़ महतारी हमारे राज्य की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ की माटी की परंपरा और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिमा स्थापित की जा रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ महतारी की कलेक्टोरेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कृषि उपज मंडी प्रांगण में स्थित प्रतिमा का बटन दबाकर ऑनलाईन लोकार्पण करेंगे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles