अविभाजित जांजगीर चांपा जिले के सभी छह सीटों को जीतने कांग्रेस ने कसी कमर, है तैयार हम की थीम पर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन…

जांजगीर चांपा। प्रदेश में नवंबर दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव होने के आसार है, जिसकी तैयारी में कांग्रेस अभी से जुट गई है। प्रत्येक विधानसभा में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के क्षेत्र पाटन से हुई। इसी कड़ी में अविभाजित जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा, जैजैपुर, पामगढ़ एवं जांजगीर चांपा विधानसभा में है तैयार हम की थीम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में चुनाव के समय बूथ प्रबंधन, भाजपा के नफरत की विचारधारा, कांग्रेस का आजादी से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान, अभय कांग्रेस एवं छत्तीसगढ़ की योजनाओं की जानकारी के साथ ही सोशल मीडिया मैनेजमेंट कैसे किया जाए, इस पर हाईटेक तरीके से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया और बताया गया कि आगामी चुनाव के लिए कमर कस लेना है। कोई भी चूक ना हो, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं से वर्चुअल जुड़कर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया और प्रदेश से आए हुए मास्टर ट्रेनर अनिल सिंह चौहान, प्रकाशमणि वैष्णव, कृष्ण कुमार मरकाम, गजेंद्र कौशिक ने अकलतरा और पामगढ़ के शिविर में चुनावी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया तो वहीं सुनील सोनी, दिनेश पटेल, तैयब हुसैन, गोपी रंजन दास, अंशुल वालिया एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया एवं डिजिटल कम्युनिकेशन के संयोजक ने जांजगीर चांपा एवं जैजैपुर मैं प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण शिविर के लिए पीसीसी ने कड़े नियम भी बनाए थे, जिसमें किसी भी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम नारेबाजी ना करने की हिदायत दी गई थी। कार्यक्रम प्रारंभ से लेकर समापन तक लाइव टेलीकास्ट रायपुर कंट्रोल रूम से निगरानी में रखी जा रही थी। कोई भी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि अनावश्यक दबाव या विवाद पैदा करता तो उस पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। इसलिए सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आम कार्यकर्ता की तरह अनुशासित ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं उदाहरण पेश करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में आम कार्यकर्ता की तरह सुबह 10 से शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसका असर सभी शिविर में देखा जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के लिए जिला कांग्रेस के प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष, प्रवक्ता, महामंत्री एवं सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी 3 दिन पूर्व से ही जुटे रहे।