छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शाला प्रवेशोत्सव पर पहुचे एसडीएम,बीईओ तिलक लगाकर कराया बच्चों को प्रवेश …

चांपा। शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर सोमवार को एसडीएम नीर निधि नंदेहा , बीईओ एम डी दीवान एवं तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल नगर के शासकीय कन्या टाउन शाला एवं शासकीय पूर्व शाला आरक्षी केंद्र पहुचे । प्रवेशोत्सव के मौके पर स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर , माला पहनाकर तथा उन्हें चाकलेट खिलाकर शाला प्रवेश कराया । बच्चों को गणवेश, पुस्तकें भी वितरित की गई । एसडीएम ने इस अवसर पर कहा कि स्कूलों में शिक्षा का वातावरण बनाना जरूरी है । बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद और अनुशासन पर भी ध्यान देना है । उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा तथा शिक्षको से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ नवाचार पर भी ध्यान देने को कहा । बीईओ एम डी दीवान ने कहा कि प्रत्येक स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और इस मंदिर को हमेशा साफ सुथरा रहना चाहिए ताकि रूचि पूर्ण शिक्षा का माहौल बच्चो को मिले । ताकि उनका सर्वागीण विकास हो सके ।उन्होंने सभी शिक्षको से नियमित समय पर स्कूल पहुँचकर अध्यापन कराने के निर्देश दिए । प्रवेशोत्सव अवसर पर आरक्षी केंद्र स्कूल के जनभागीदारी अध्यक्ष राधेकृष्ण दुबे , गोपेश्वर कहरा , सीमा तिवारी कन्या टाउन से जनभागीदारी अध्यक्ष भावना देवांगन , माधुरी शर्मा प्रधान पाठक अपरा दीवान शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल , रविन्द्र राठौर सहित पालकगण उपस्थित थे

Related Articles