
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा निर्देशन में जिले के गांव-गांव में बुधवार से शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिसमें छूटे हुए समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए 10 जनवरी 2024 से जिले के समस्त विकासखण्डो के ग्रामों में महाअभियान चलाकर शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देशित किया गया है। जिसके तहत् समस्त विकासखण्डों के ग्रामों में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ, सीएचओ, एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इस महाअभियान में ग्राम के पात्र व छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है। बुधवार को जिले के जनपद पंचायत पामगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोसा, भैंसो, झिलमिली, खपरी, जेवरा, मेंहदी, मेऊ, खरौद, रहौद, कोसला, तनौद कार्ड बनाया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत अकलतरा कि ग्राम पंचायत पोड़ी दल्हा, कोटमी सोनार, बम्हनी, परसाही बाना, बिरकोनी, नवापारा, तिलई, अर्जुनी, रसेड़ा, आरसमेटा नरियरा सहित सभी ग्राम पंचायतों में कार्ड बनाने का कार्य किया गया। वहीं नवागढ़ जनपद पंचायत में गौद, मौहाडीह, भादा, आमोदा, धुरकोट, पेण्ड्री ज, खोखसा, सरखों, तेंदुभांठा, सिवनी, कन्हाईबंद, बनारी, खोखरा, भड़ेसर, महंत, अमोरा, चोरभट्ठी, सिउड़, दुरपा, कटौद, बरगांव, भठली, सिंघुल, नगारीडीह, देवरी, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत गिधौरी, दुरपा, सरहर, दारंग, रिसदा, देवरी, सरवानी, चोरिया, परसापारी, पचोरी, सोंठी, पीपरदा, बम्हनीडीह, गोविंदा, तालदेवरी, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत कन्ड्रा, कमरीद, कोसमंदा, खिसोरा, चारपारा, जर्वे च, डोंगरी, देवरी, नवगवां, पोंच, बिरगहनी च, बेलटुकरी, भिलाई, महुदा च, कुदरी, सिवनी, पहरिया, पंतोरा, केरा कछार, झपेली, पुरेना आदि सहित जिले सभी गांव में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर ने बताया कि शासन के नियमानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत् बीपीएल राशन कार्ड हितग्राहियों को राशि रु 5 लाख एवं सामान्य राशनकार्ड धारी एपीएल परिवारो को राशि रु 50 हजार तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से राज्य के पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में प्राप्त की जा सकती है। जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत 34 शासकीय चिकित्सालय एवं 19 निजी कुल 53 चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना से पंजीकृत है। उक्त संस्थाओं में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त उपचार की सुविधा दी जा रही है।