Uncategorized

चांपा में राशन घोटाला: महिला अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार, 42 लाख की खाद्य सामग्री गबन मामला …

img 20250731 wa00386261035875446440883 Console Corptech

चांपा। चांपा पुलिस ने एक बड़े गबन और धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से लाखों रुपये की खाद्य सामग्री गबन करने वाले महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में की गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

विकासखंड बम्हनीडीह अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान बिर्रा रोड चांपा और कोटाडबरी चांपा का संचालन पूर्वा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा था। समूह की अध्यक्ष गंगाबाई खांडेकर तथा विक्रेता रितेश खांडेकर व रामेश्वर खांडेकर पर आरोप है कि उन्होंने शासकीय दुकानों से चावल, नमक एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री में हेराफेरी कर करीब 42 लाख रुपये का गबन किया।इस गंभीर मामले में 4 मई 2025 को चांपा थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें पहले ही एक आरोपी सोहन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech
img 20250731 wa00394764844496423633714 Console Corptech

🔹 गिरफ्तार आरोपी:

  1. गंगाबाई खांडेकर (उम्र 29 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 13, घोघरा नाला, चांपा
  2. रितेश खांडेकर (उम्र 29 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 13, घोघरा नाला, चांपा
  3. रामेश्वर खांडेकर उर्फ राहुल (उम्र 32 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 13, घोघरा नाला, चांपा

इन सभी को धारा 318(4), 316(5), 3(5) BNS एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7 के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।पूछताछ के दौरान आरोपी पहले पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन सख्त पूछताछ में उन्होंने गबन की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने सभी को विधिवत गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उप निरीक्षक उमेद्र मिश्रा, बेल्सज्जर लकड़ा, आरक्षक मुद्रिका दुबे, शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया, संजय साहू और वीरेश सिंह की टीम की सक्रियता और सूझबूझ से यह कार्रवाई सफल रही।

Related Articles