छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने बोड़सरा एवं पुटपुरा में गोठान समिति व ग्रामीणों की ली बैठक, गोठान में व्याप्त कठिनाईयों के संबंध में जानकारी लेकर समस्या दूर करने का दिलाया भरोसा…

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर प्रदेश में संचालित गोठानों में गोठान समिति एवं ग्रामीणों के मध्य चर्चा कार्यक्रम के तहत् आज ग्राम बोड़सरा एवं ग्राम पुटपुरा में पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई। यहां चर्चा के दौरान गोठानों में गोबर खरीदी, खरीदे गये गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के संबंध में, जैविक खेती को बढ़ावा देने के संबंध में, धान के बदले अन्य फसल लिये जाने के संबंध में, स्व-सहायता समूहों को गोठान से जोड़कर आजीविका गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक प्रगति के संबंध में, राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना के तहत् नये भूमिहीन किसानों का चिन्हांकन कर उनके पंजीयन कराने के संबंध में, साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति के संबंध में, उपस्थित किसानों, महिला स्व-सहायता समूहों एवं गोठान में संचालित रोजगार मूलक कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

mahendra 2 Console Corptech


इस अवसर पर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना और इसके तहत् गोठान के माध्यम से गांव में कृषि, साग-सब्जी, गोबर क्रय के माध्यम से जैविक खेती को बढ़ावा देने के संबंध में यह क्रांतिकारी योजना है और इस योजना के तहत् ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और प्रदेष में बेरोजगारी समाप्ति की दिषा में यह सार्थक प्रयास सिद्ध हो सकेगा। आगे पूर्व विधायक देवांगन ने कहा कि गोठान में रोजगार मूलक कार्यों को एवं गांव में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में हमारे राजीव गांधी मितान क्लब के साथियों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। गांव के पढ़े-लिखे उत्साही नौजवाओं को समिति में स्थान दिया गया है और उनके सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था में मजबूती आएगी। इस अवसर पर ग्राम बोड़सरा में कृषि विकास अधिकारी श्रीमती सीमा कोरी, ग्राम सचिव कमलेष साव, जनपद सदस्य अनिल साहू और राजीव गांधी मितान क्लब के अध्यक्ष सुरजीत साहू एवं गोठान अध्यक्ष राधेष्याम धीवर ने भी अपने विचार रखे और शासन की योनाजाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण के अध्यक्ष चिन्ताराम राठौर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन ऋषि धीवर ने किया और आभार प्रदर्षन पूर्व उप-सरपंच सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवांगन ने गोठान पहुंचकर गोठान में व्याप्त कठिनाईयों के संबंध में गोठान अध्यक्ष एवं सचिव से पूरी जानकारी ली और समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रकाष यादव, विजय दास, कीर्तन साहू, सूर्यकांत धीवर, यषवंत धीवर, दिलीप पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता श्रीवास, आषीषलता, सरिता साहू, रामबाई एवं मितानीन उत्तरी मेरा, रजनी साहू, पुष्पा साहू, ऋतु विष्वकर्मा, करूणा साहू, मीरा साहू सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।  

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

आगे पूर्व विधायक देवांगन ग्राम पंचायत पुटपुरा के गोठान पहुंचें, जहां महिला स्व-सहायता समूह, गोठान एवं राजीव गांधी मितान क्लब के पदाधिकारियों से चर्चा की गई और यहां हो रही रोजगार मूलक कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर ग्राम सचिव जीरा लाल साहू, गोठान अध्यक्ष राजकुमार राठौर, राजीव गांधी मितान क्लब के नवीन लसार, रामेष्वर राठौर, महिला समूह की श्रीमती पीलू डहरिया, श्रीमती कुमारी बाई, श्रीमती विमला बाई एवं अनेकों ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles