चांपा। हसदेव सलिला के पावन तट पर प्रस्थित, कांसा,कंचन,कोसा के लिए मशहूर चांपा नगर के गौरव के प्रतीक, सबसे प्राचीनतम एवं एतिहासिक शिक्षा संस्थान,वर्तमान में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा में महान राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 2023 उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत किशन लाल सोनी अध्यक्ष , जनभागीदारी समिति, राजेश अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका चांपा, पार्षद एवं सदस्य, श्रीमती अंजलि देवांगन पार्षद एवं सदस्य जनभागीदारी समिति की गरिमामय उपस्थिति में आन-बान-शान के साथ ध्वजारोहण किया गया।
सभी अतिथियों एवं विद्यालय परिवार के द्वारा त्याग व बलिदान, शांति एवं हरियाली के प्रतीक तिरंगे को सलामी देकर समवेत स्वर में राष्ट्रगान,राजगीत प्रस्तुत किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह अवसर पर किशन सोनी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति,राजेश अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद एवं सदस्य, श्रीमती अंजलि देवांगन पार्षद, रामकिशोर शुक्ला के द्वारा ध्वज को वंदन करते हुए एवं अमर शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को स्वाधीनता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई।
तत्पश्चात् समस्त छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस को अक्षुण्ण एवं यादगार बनाने के लिए, राष्ट्रीय एकता अखंडता का संदेश लेकर प्रभात फेरी के रूप में विशाल रैली निकाली गई ।छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन भी किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री निखिल मसीह ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए, स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए,अपने उद्बोधन में कहा कि जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष,सदस्यगण,शासन, विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था, नवाचार, पाठ्य सामग्री,स्वच्छ वातावरण, शैक्षणिक क्रियाकलाप,उत्कृष्ट परीक्षाफल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अभ्यागतों के गरिमामय उपस्थिति में देशभक्ति पर आधारित गीत, सामूहिक गीत एवं नृत्य, प्रस्तुत किया गया। जिसे अभ्यागतों के द्वारा सराहा गया।
इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं वार्ड प्रमुख श्रीमती अंजलि देवांगन के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा के कक्षा 01से कक्षा12 तक के कक्षा में प्रथम स्थान से सफलता अर्जित करने वाले हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र,शील्ड एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिससे समस्त छात्र छात्राएं एवं अभिभावकगण बेहद खुश नजर आए।इस अवसर पर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा घोषणा किया गया कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय चांपा के बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले छात्रों की आगे की पढ़ाई का खर्च मेरे द्वारा वहन किया जायेगा। सभी छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं विद्यालयीन स्टाफ के द्वारा ताली बजाकर हर्ष व्यक्त किया।
ध्वजारोहण समारोह कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रविंद्र कुमार द्विवेदी ने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता गोविंद शर्मा एवं शिक्षिका दिव्या बाजपेयी के द्वारा किया गया।आभार प्रदर्शन हिंदी माध्यम के प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव के द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में भास्कर शर्मा, आरपी मरकाम, प्रधान पाठक रामकिशोर शुक्ला,रामचंद्र राठौर, श्रीमती सीमा राठौर, श्रीमती निमिषा जेम्स, श्रीमती रीतू सिंह, श्रीमती सविता महिलांग, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती देवांगन,राजकुमार तंबोली, राजेश उपाध्याय, सोमनाथ पाण्डेय,मनोज बघेल, प्रीतेश फ्रेंकलिन, मधुकर सरजी,कु.धारणा साहू,श्रीमती ममता सूर्यवंशी,श्रीमती संगीता सोनी,कु.ट्वींकल ताम्रकार, श्रीमती नीलम चंद्रा,श्रीमती सरोज देवांगन, कु. दिव्या बाजपेई, श्रीमती रुपाली राठौर, कु.अंजलि यादव,अजय अग्रवाल, अविनाश राठौर,सत्यम साहू, संतोष यादव, कृष्णा यादव,विजय यादव, सहित विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं भारी संख्या में मौजूद थे।उक्ताशय की जानकारी शिक्षक रविन्द्र द्विवेदी ने दी है।