जन्माष्टमी पर चांपा से यादव समाज ने निकाली विशाल बाइक रैली, जगह जगह हुआ रैली का स्वागत …

जांजगीर-चांपा। यादव समाज के बैनर तले श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। गांधी भवन चांपा में सुबह भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना और महाआरती की गई। इसके बाद गांधी भवन से विशाल बाइक रैली निकाली गई, जो परशुराम चौक, बरपाली चौक, रेलवे स्टेशन से लायंस चौक, थाना चौक होते हुए जांजगीर के कचहरी चौक पहुंचकर समाप्त हुई। बाइक रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

सुदेश अहीर के नेतृत्व में किया गया बाइक रैली का स्वागत- इसके पूर्व चांपा के कांग्रेस नेता सुदेश अहीर के नेतृत्व में बाइक रैली का भव्य स्वागत किया गया। बाइक रैली में शामिल लोगों को जूस व स्वलपाहार कराकर किया गया।स्वागत करने वालों में लक्ष्मी प्रसाद अहीर,वीरेंद्र अहीर,राजेश अहीर,राजीव नयन शुक्ला,पार्षद तमिन्द्र देवांगन, अंशुमान दुबे,महेंद्र यादव,शिवा साहू,विनय सोनी,संतोष देवांगन, सुरेश मेश्राम,ओम देवांगन, दीपक दोनी,हरीश पांडेय,भागीरथी दुबे, राजू देवांगन सहित सुमित दास उपस्थित थे।
