Uncategorized

जन्माष्टमी पर चांपा से यादव समाज ने निकाली विशाल बाइक रैली, जगह जगह हुआ रैली का स्वागत …

जांजगीर-चांपा। यादव समाज के बैनर तले श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। गांधी भवन चांपा में सुबह भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना और महाआरती की गई। इसके बाद गांधी भवन से विशाल बाइक रैली निकाली गई, जो परशुराम चौक, बरपाली चौक, रेलवे स्टेशन से लायंस चौक, थाना चौक होते हुए जांजगीर के कचहरी चौक पहुंचकर समाप्त हुई। बाइक रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech
IMG 20230906 WA0029 Console Corptech

सुदेश अहीर के नेतृत्व में किया गया बाइक रैली का स्वागत- इसके पूर्व चांपा के कांग्रेस नेता सुदेश अहीर के नेतृत्व में बाइक रैली का भव्य स्वागत किया गया। बाइक रैली में शामिल लोगों को जूस व स्वलपाहार कराकर किया गया।स्वागत करने वालों में लक्ष्मी प्रसाद अहीर,वीरेंद्र अहीर,राजेश अहीर,राजीव नयन शुक्ला,पार्षद तमिन्द्र देवांगन, अंशुमान दुबे,महेंद्र यादव,शिवा साहू,विनय सोनी,संतोष देवांगन, सुरेश मेश्राम,ओम देवांगन, दीपक दोनी,हरीश पांडेय,भागीरथी दुबे, राजू देवांगन सहित सुमित दास उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech
IMG 20230906 WA0028 Console Corptech

Related Articles