छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

एनकेएच अस्पताल का अमानवीय चेहरा,पीड़िता के परिजनों को किया परेशान,कांग्रेस नेता ने किया हस्तक्षेप तब माना प्रबंधन …

चांपा। फांसी लगाने कोशिश से आहत लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। वह जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी लेकिन इस दौरान एनकेएच अस्पताल प्रबंधन ने मानवता को ताक में रखते हुए लड़की के परिजनों से भर्ती के दौरान हर घंटे का चार्ज 5 सौ रुपये मांगा। परिजनों की शिकायत है कि जब तक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का बयान नहीं हो जाता है तब तक भर्ती रखने के हर घंटे के हिसाब से 5 सौ रुपये का चार्ज मांगा गया। बाद में परिजनों ने इसकी गुहार चांपा के कांग्रेस नेता टिंकू मेमन से लगाई तो उन्होंने हस्तक्षेप किया तब कही जाकर अस्पताल की मनमानी नियंत्रित हुई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बाराद्वार क्षेत्र की एक युवती ने फांसी लगाने का प्रयास किया जिसे गंभीर हालत में उसके परिजन चांपा के एनकेएच हॉस्पिटल लेकर आये। इधर पीड़िता एक-एक सांस के लिए संघर्ष कर रही थी तो उधर अस्पताल।प्रबंधन उसके हर सांस के सौदा करने पर तुला रहा। बताया जा रहा है कि मेडिकोलीगल केस होने के कारण इसकी प्रक्रिया के तहत मामले में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा बयान लिया जाता है। इस बीच पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए रखा गया था इसी दौरान परिजनों से यह मनमाना चार्ज अस्पताल में लगाया।

विषम परिस्थिति का उठाते हैं फायदामामले को उक्त युवती के परिजन ज्यादा बढ़ाना या तूल देना नहीं चाहते थे क्योंकि न केवल उन्हें उक्त युवती की तबियत के कारण मानसिक परेशानी थी बल्कि वे इस दौरान विषम परिस्थिति से गुजर रहे थे। परेशानी से जूझते हुए अस्पताल प्रबंधन के रवैये को लेकर युवती के परिजनों ने पीसीसी सचिव टिंकू मेमन से गुहार लगाई। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात की। उनके हस्तक्षेप व पहल से युवती के परिजनों को कुछ राहत मिली।जानकारी के अनुसार आहत युवती को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

उक्त युवती को एनकेएच में भर्ती किया गया था, जिसके बयान लेने हेतु मै वहां गया था। बिल संबंधी विवाद की जानकारी मुझे नहीं है। शिकायत मिलने पर संज्ञान में लिया जावेगा – संजय बरेठ, नायब तहसीलदार चांपा…
🔴 गरीब परिवार के साथ एनकेएच प्रबंधन ज्याद कर रहा था। मेरे से परिजनों ने संपर्क किया तो मैने मामला सुलझाने का प्रयास किया – टिंकू मेमन, पीसीसी सचिव

बिल सम्बंधित कार्य मैं नही देखता,न ही यह मेरा विभाग है।मैं फिलहाल अभी अस्पताल से बाहर हूं- रवि रंजन, एडमिनिस्ट्रेटर एनकेएच चांपा

Related Articles