छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नपाध्यक्ष जय थवाईत ने क्षेत्रवासियों को दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं …

जांजगीर-चांपा। नपाध्यक्ष जय थवाईत ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। विश्वकर्मा पूजा पर सभी श्रमवीरों को हार्दिक बधाई देते हुए श्री थवाईत ने कहा है कि श्रमवीर नये छत्तीसगढ़ को गढ़ने में सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

नपाध्यक्ष जय थवाईत ने इस अवसर पर क्षेत्र की समस्त औद्योगिक इकाईयों में नियोजित श्रमवीरों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें यह संदेश देता है कि हम श्रम से अपने समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए संकल्पित हों। क्षेत्र के विकास में श्रमवीरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण में श्रमवीरों की सक्रिय भूमिका होगी।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles