छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

गज पर सवार होकर आएगी माँ जगदंबा – पं. द्विवेदी …

चांपा। इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्तूबर 2023 रविवार से हो रही है। मां दुर्गा को समर्पित यह पर्व 15 अक्तूबर से शुरू होकर 23 अक्तूबर 2023, मंगलवार तक चलेगा। वहीं 24 अक्टूबर को विजयादशमी यानी दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। पं अतुल द्विवेदी के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। वैसे तो माता रानी सिंह की सवारी करती हैं, लेकिन नवरात्रि में जब धरती पर आती हैं तो उनकी सवारी बदल जाती है। मां जगदंबे के आगमन की सवारी नवरात्रि के प्रारंभ वाले दिन पर निर्भर करती है। यानी नवरात्रि की शुरुआत जिस दिन होती है, उस दिन के आधार पर उनकी सवारी तय होती है। इसी प्रकार से वह जिस दिन विदा होती हैं, उस दिन के आधार पर प्रस्थान की सवारी तय होती है पं द्विवेदी ने आगे बताया की इस बार माँ भगवती की सवारी इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत रविवार से हो रही है और जब रविवार के दिन से नवरात्रि शुरू होती है तो माता का वाहन हाथी होता है। हाथी पर सवार होकर माता का आगमन अधिक वर्षा का संकेत देता है।प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी चाम्पा की आराध्या माँ समलेश्वरी के प्रांगण में नवरात्रि की तय्यारी प्रारम्भ हो चुकी है।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ज्योति कलश की जलाने के व्यवस्था में समिति के सदस्य जुट चुके है जिसने ज्वार ज्योति कलश की संख्या ३०५ और ज्योति कलश की संख्या २००० रखी गई है प्रत्येक दिन भक्तों द्वारा ज्योति क़लश जलवाने पहुँच रहे है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles