Uncategorized

नैला रोड की सड़कों में पानी भरने से उखड़ी सड़क, अब होने लगी दुर्घटना …

img 20240810 wa00046036002380440336743 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जांजगीर से नैला रोड की सड़क में पानी भरने के बाद अब उखडऩे लगी है। सड़क खराब होने से अब दुर्घटना भी बढऩे लगी है। शुक्रवार की सुबह इसी सड़क में एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जिससे एक महिला दुर्घटना में एक महिला के सिर में गंभीर चोटें आई। आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के पेंड्री रोड की सड़क की तरह अब मुख्यालय के बीच शहर के सड़कों की भी स्थिति बदतर होने लगी है। दरअसल, इस सड़क में पानी जमा होने से सड़क ऊपर की डामर की परतें उखडऩे लगी है। इसके चलते वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। नैला रोड में संतोष भोपालपुरिया के घर के सामने से लेकर कचहरी चौक की सड़क सबसे बदहाल है। इसकी प्रमुख वजह है सड़क किनारे नाली का निर्माण नहीं हुआ है। इसके चलते बारिश का पानी सड़कों में ही इकट्ठा हो रहा है। जो सड़क की मजबूती को नुकसान कर रहा है। इसके चलते सड़क के डामर वाहनों के पहिए से उखडऩे लगा है। जिससे छोटे वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इसी तरह की घटना में नैला की एक महिला दुर्घटना का शिकार हो गई। उसके सिर में गंभीर चोटें आने से उसका स्थानीय स्तर पर उपाचार किया गया।

mahendra 2 Console Corptech

चेंबर ने उठाई आवाज – इस संबंध में चेंबर आफ कामर्स के मनोज अग्रवाल का कहना है कि नेताजी चौक से पंजाब नेशनल बैंक तक की सड़क के किनारे नाली का निर्माण नहीं हुआ है। इसके चलते बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। जिससे सड़क की दुर्गति हो रही है। चेंबर ने इस आशय की सूचना नगरपालिका सीएमओ को व अध्यक्ष को दी जा चुकी है, लेकिन इस दिशा में किसी के द्वारा कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

Related Articles