Uncategorized

कोसमंदा गांव की शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद कराकर बेजा कब्जा मुक्त करने की ग्रामीणों ने की शिकायत …

img 20241205 wa00673103813911301022583 Console Corptech

चांपा। कोसमंदा निवासी मोहन यादव पिता स्व. छेदीलाल यादव निवासी बाजार पारा कोसमंदा पर शासकीय जनपद प्रथमिक शाला के मेन गेट के सामने शासकीय भूमि में लगभग 20 से 25 डिसमिल भूमि में अवैध कब्जा कर ग्राम कोसमंदा के मुख्य मांर्ग से लगी भूमि में अवैध मकान निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मामले की शिकायत तहसीलदार से की है।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करना गैर कानूनी कार्य है। भविष्य में सार्वजनिक उपयोग के लिए उक्त भूमि को सुरक्षित रखने के लिये हम ग्रामवासी उक्त भूमि को मुक्त कराने चाहते है। उन्होंने मांग की है कि मोहन यादव के द्वारा उक्त भूमि में अवैध कब्जा व निर्माण कार्य को रोक लगाते हुये अवैध कब्जा को मुक्त कराएं।

Related Articles