Uncategorized

इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार …

img 20250620 wa00272080759848610086430 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने महिला से जुड़े संवेदनशील प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी शनिदेव पंकज (उम्र 24 वर्ष), निवासी ढाबाडीह, थाना पामगढ़ द्वारा एक महिला की अश्लील फोटो व वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल किया गया, जिसकी शिकायत पर थाना शिवरीनारायण में धारा 79, 308(2) BNS, तथा आईटी एक्ट की धारा 67A के तहत मामला दर्ज किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया, जिसमें महिला के अश्लील फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, प्र.आर. विजय निराला और आरक्षक कुलदीप खुंटे की विशेष भूमिका रही।

Related Articles