अकलतरा क्षेत्र के साजापाली में मनरेगा के कार्यों में कायदा-कानून ताक पर, रोजगार सहायिका के भाई करा रहा मनरेगा का काम…

जांजगीर चांपा। अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत साजापाली के आश्रित ग्राम सोनाईडीह के ग्रामीण अजय यादव ने अपने ही ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा के कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर रोजगार सहायिका के भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जनपद सीईओ से की है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि कुछ दिनों से मनरेगा के कार्य में होने वाले गड़बड़ी से काफी परेशान हैं। इसका कारण वर्तमान में रोजगार सहायिका मंजुला खूंटे का नहीं होना, क्योंकि ग्राम पंचायत साजापाली में पूर्व में जो रोजगार सहायिका मंजुला खूंटे थी, उसका विवाह हो जाने के कारण वे वर्तमान में अपने ससुराल में निवासरत है और उसके सभी कार्यों को उसके भाई कलेश्वर खूंटे की देखरेख किया जाता है। क्योंकि जिम्मेदार रोजगार सहायिका मंजुला खूंटे के नहीं होने के कारण गांव में मनरेगा का कार्य सही तरीके से संचालित नहीं हो पा रहा और मनरेगा के कार्यों में नाबालिक बच्चों से भी कार्य कराया जाता है और इसकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है। इसे लेकर ग्रामीण अजय यादव ने अकलतरा जनपत सीईओ को लिखित में आवेदन प्रस्तुत किया है। जिस पर अकलतरा जनपद सीईओ ने जल्द से कार्यवाही की बात भी कही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस तरह रोजगार सहायक की आड़ में उसके भाई द्वारा कार्य किए जा रहे है, उस पर क्या कार्यवाही होती है।