Uncategorized

बीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश…

img 20240722 wa00699147969647243666144 Console Corptech

चांपा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह एम डी दीवान ने सोमवार को ब्लॉक के अनेक स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।उन्होंने मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता परखी और शिक्षको को आवश्यक निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित मिले।बीईओ ने शासकीय प्राथमिक शाला कोनियापाट में निरीक्षण के दौरान कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के पढ़ाई के स्तर की जांच की उनसे सवाल पूछे।बच्चों ने सवाल का जवाब दिया और पुस्तक पढ़कर भी सुनाया।आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वे शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला औराडीह तथा शासकीय पूर्व एवं प्राथमिक शाला भदरा भी पहुँचे।मिडिल स्तर के बच्चों से वे सवाल पूछे और उनके पढ़ाई के स्तर व गुणवत्ता की जांच की उन्होंने बच्चों से मन लगाकर स्कूल में अध्यापन करने एवं घर पर जाकर भी पढ़ाई करने एवं नियमित स्कूल आने को कहा । शिक्षको से उन्होंने नियमित क्लास वर्क के साथ साथ होमवर्क देने के निर्देश दिये । बीईओ ने निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन की जांचकर प्रतिदिन मेनू के आधार पर गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश देते हुए कहा की प्रतिमाह न्योता भोज का भी आयोजन करे ।उन्होंने शाला परिसर की साफ सफाई का अवलोकन किया और वृक्षारोपण करने , किचन गार्डन के तहत सब्जी लगाने,जाति प्रमाण पत्र,विनोबा ऐप में नियमित एंट्री सहित अनेक आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान परमेश्वर राठौर साथ थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles