छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाधार्मिक

शाउमावि बरपाली स्कूल में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम …

चांपा। आज 23 जनवरी को इको क्लब शा उ मा वि बरपाली के बच्चों द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद बहादुर यादव एवं अमरजीत खट्कर उपस्थित थे।कार्यक्रमका शुभारंभ विभिन्न प्रकार के पौधे को गमले में लगा कर किया गया। ईको क्लब प्रभारी कु अन्नु सराफ ने सभी बच्चों को पेड़ पौधे का मानव जीवन में महती उपयोगिता पर व्याख्यान किया गया और बच्चों को पेड़ पौधे के प्रति जिज्ञासा बढ़े इसके लिए घर में तुलसी ,लगाने के लिए को शपथ कराया गया। पेड़ पौधे को भारतीय परंपरा और रीति-रिवाज में देवी देवताओं के रूप मान्यता के बारे में बताया गया।इस कार्यक्रम में संतकुमार जोशी,सोहनसाहु, राजेश राठौर,मनोज जांगड़े, कृष्ण कुमार देवांगन, कमलेश शुक्ला, कौसलेश सिंह, चन्द्र प्रकाश यादव,मेडम करमेला खा-खा मेडम सुनिता ,मेडम अनुराधा,मेडम भुमि,मेडम अंन्जू,मेडम प्रमिला ,मेडम सीमा,के अलावा बी एड के प्रशिक्षार्थी भी सम्मिलित हुए
संबोधन में शाला के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद सोनी ने ईको क्लब की भूमिका पर प्रकाश डाला और जीवन में पर्यावरण को बचाने के लिए छोटी-छोटी प्रयास करते रहने को कहा। तभी हम स्वस्थ तन प्राप्त कर सकते हैं।

mahendra 2 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

Related Articles