Uncategorized

पॉकेट मनी से सेवा : युवा ने सोठी आश्रम में मनाया हनुमान जन्मोत्सव, कराया भंडारा …

img 20250412 wa00278047817504902321211 Console Corptech

चांपा। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्रीराम भक्त नीलू भाई ठाकुर ने अपने पॉकेट मनी को बचाकर निस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस युवा ने सोठी आश्रम में रह रहे बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के साथ मिलकर श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जी का विधिवत पूजन-अर्चन किया और भव्य भंडारे का आयोजन किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

इस आयोजन का नेतृत्व नीलू भाई ठाकुर ने किया। पूजापाठ के पश्चात भंडारे में आश्रम के सभी बुजुर्गों ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की। आश्रम में रहने वाले सभी लोगों ने पूरे मनोयोग से पूजन में भाग लिया और हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech
img 20250412 wa00252488410105885699819 Console Corptech

यह आयोजन समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करता है, विशेष रूप से युवाओं द्वारा इस प्रकार की पहल प्रेरणादायक मानी जा रही है। हनुमान जन्मोत्सव के इस पुनीत अवसर पर की गई यह सेवा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि मानवीय करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी का भी सजीव उदाहरण है।

Related Articles