Uncategorized

डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार …

img 20250427 wa00332217396514492380755 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना चांपा पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया डीजल और वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

जानकारी के अनुसार, आरोपी नेशनल हाईवे पर खड़े भारी वाहनों से मौका पाकर बड़ी मात्रा में डीजल चोरी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से 60 लीटर डीजल और स्कॉर्पियो वाहन (CG-12-BK-8350) बरामद किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • शुभम कुमार कुर्रे (32 वर्ष), निवासी बगडबरी, थाना बलौदा
  • अनुज कुमार रात्रे (30 वर्ष), निवासी बिरगहनी (ब), थाना बलौदा
  • डेविड कमांड्रा (19 वर्ष), निवासी बगडबरी, थाना बलौदा

घटना का खुलासा तब हुआ जब महामाया मोटर्स, हथनेवरा चौक चांपा के संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके शो रूम के सामने खड़े दो ट्रेलर वाहनों से 450 लीटर डीजल चोरी हो गया है। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बगडबरी क्षेत्र में दबिश दी। घेराबंदी कर हसदेव नदी किनारे से स्कॉर्पियो वाहन समेत तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने डीजल चोरी की घटना को कबूल किया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडेय, अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन, आरक्षक माखन साहू, शंकर राजपूत तथा साइबर सेल के निरीक्षक सागर पाठक, सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप, अर्जुन यादव और प्रदीप दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Check Also
Close