छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाधार्मिकबिलासपुर

स्थानांतरण के बाद ब्रांच मैनेजर ने कहा मेरी मर्जी से रिलीव होऊंगी,शासन का आदेश रद्दी की टोकरी में …

जांजगीर-चांपा। मृत व्यक्ति के नाम केसीसी लोन निकालकर रकम आहरण करने के मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक चांपा शाखा के ब्रांच मैनेजर का स्थानांतरण 12 फरवरी को चंद्रपुर कर दिया गया। इसके बाद भी शाखा प्रबंधक बैंक में जमी हुई है। 15 फरवरी को इस संबंध में बैंक में रिपोर्टिंग की तो वे बाकायदा काम करते नजर आईं। उनके स्थानांतरण आदेश का हवाला देते हुए जब उनसे सवाल किया तो उनका कहना था कि वे अपनी मर्जी के हिसाब से रिलीव होंगी।

उनका यह भी कहना था कि आदेश उन तक पहुंच चुका है। इससे गैरों को क्या मतलब। ऐसे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जबकि आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि स्थानांतरण आदेश मिलते ही अपना समस्त प्रभार शाखा के वरिष्ठ कर्मचारी को सौंपकर बिना ज्वाइनिंग अवकाश लिए स्थानांतरित शाखा चंद्रपुर में उपस्थित होकर शाखा प्रबंधक के कार्य दायित्चों का निर्वहन करें। गौरतलब है कि चांपा की इस शाखा में मृत व्यक्ति के नाम केसीसी लोन निकाला गया था। जिसमें ब्रांच मैनेजर की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई थी। मामले की शिकायत बिलासपुर स्थित हेड कार्यालय में की गई थी। जांच में मामला सही पाया गया। इसके चलते जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा चांपा की प्रभारी रश्मि गुप्ता को राज्य शासन ने 12 फरवरी को हटा दिया था। उनका तबादला चंद्रपुर कर दिया गया है। अपना स्थानांतरण आदेश पाने के बाद भी रश्मि गुप्ता का कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहा है और वे चांपा शाखा में ही बनी हुईं हैं।

स्थानांतरण आदेश की कापी मुझे मिल चुकी है। मैं अपनी मर्जी के हिसाब से रिलीव होऊंगी -रश्मि गुप्ता, ब्रांच मैनेजर शाखा चांपा …

Related Articles