
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक ने 6 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया हैं। जारी आदेश में तीन थाना प्रभारियों को बदला गया है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने 6 निरीक्षकों व एक उपनिरीक्षक के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के तहत बस्तर संभाग से आए निलेश पांडेय को सीपत थाना प्रभारी बनवाया गया है। वही सीपत थाना प्रभारी कृष्ण चंद सिदार को शिकायत शाखा भेजा गया है। जिला विशेष शाखा के निरीक्षक उमेश साहू को थाना प्रभारी कोटा बनाया गया है। जबकि कोटा थाना प्रभारी रहे अनिल कुमार अग्रवाल को जिला विशेष शाखा का प्रभारी बनाया गया है। बिल्हा थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान को प्रभारी नियंत्रण कक्ष बिलासपुर बनाया गया है। बेलगहना चौकी प्रभारी हरीश तांडेकर को बिल्हा थाना प्रभारी बनाया गया है।