Uncategorized

3 आरोपी से 3600 नग नशीली टेबलेट जब्त,घूम-घूम कर करते थे बिक्री…

img 20240521 wa0057818175607954424189 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली टेबलेट बिक्री करने के फिराक में तीन युवकों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है।

थाना जांजगीर व सायबर टीम नेे मुखबिर से सूचना के आधार पर 19 मई को ग्राम पेंड्री की ओर से जांजगीर तरफ एक मोटर सायकल में तीन व्यक्ति आ रहे थे। जिन्हे रुकवाकर पूछताछ करने पर संदिग्ध लगे। वे भारी मात्रा में नशीली शिराप बिक्री के लिए अपने कब्जे में रखे हुए हैं। उन्होंने नाम पता पूछे जो अपना अपना नाम साजन, मिलेश और सूरज बताए। जिनकी तलाशी लेने पर सभी के पास से दो-दो पैकेट 6 पैकेट में कुल 3600 नग अल्प्राजोलम नशीली टेबलेट कीमती 7680 रु एवं मोटर सायकल के अलावा नगदी रकम 920 रुपए एवं 3 नग मोबाइल को बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 21 , 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना जांजगीर में अपराध कायम कर गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उक्त कार्रवाई में डीएसपी अनिल कुर्रे, प्रशिक्षु डीएसपी संगम राम, सिटी कोतवाली प्रवीण कुमार द्विेवेदी के अलावा साइबर टीम का योगदान रहा।

Related Articles