शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर कलेक्टर ने 7 आदतन अपराधियो को किया गया जिला बदर …

जांजगीर-चांपा/सक्ती। लोकसभा निर्वाचन 2024 को मद्देनजर रखते हुये जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जिले के आदतन अपराधियो तथा अपने स्वभाव मे सुधार नही लाने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध जिला बदर हेतु पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा थाना प्रभारियो को निर्देशित करने पर समीर बघेल उम्र 21 साल,निर्मल राही उम्र 35 साल, राजकुमार अग्रवाल उम्र 29 साल,त्रिदेव राय उम्र 24 साल,किशन राय उम्र 25 साल,राजेन्द्र कश्यप उम्र 23 साल,प्रकाश यादव उम्र 26 साल के विरूद्व जिला बदर हेतु प्रतिवेदन पेश करने पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से अनावेदको के विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 03 एवं 05 के तहत कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रेषित गिया गया था, जिस पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अमृत विकास तोपनो जिला दण्डाधिकारी कार्यालय सक्ती द्वारा अपने आदत में सुधार नही लाने से आदेश क्रमांक / 113 / वा.जि.दण्डा./2024 दिनांक 03.05.2024 के माध्यम से अनावेदक के विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिकनयम 1990 की धारा 03 एवं 05 के तहत जिला सक्ती तथा समीपवर्ती राजस्व जिला जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले क्षेत्र से 01 वर्ष के अवधि के लिये बाहर चले जाने आदेश लागू किया गया है ।