Uncategorized

महादेव एप केश: 3 आरोपी 14 मई तक भेजे गए जेल,29 जगहों पर EOW ने मारे छापे,एक कांस्टेबल गिरफ्तार …

img 20240510 1004526470142185786927352 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 29 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। दुर्ग में 18,रायपुर में 7, बलौदाबाजार में 2 जगह, रायगढ़ और कांकेर में 1-1 जगहों पर छापा मारा गया। वहीं लंबे समय से फरार कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह यादव को पचमढ़ी में लोकेट कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

29 जगहों पर छापेमारी में महादेव ऐप से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, हवाला से संबंधित पर्चियां, बैंकों से सबंधित कागजात और अन्य संदेहास्पद दस्तावेज बरामद हुए, जिनकी जांच की जा रही है। वहीं,महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले के आरोपी निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत हवाला कारोबारी सुनील दम्मानी को 14 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भैजा गया।तीनो आरोपियों को EOW के रिमांड पर ED ने पूछताछ की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को दोनो को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था।ज्यूडिशियल रिमांड 14 मई तक बढ़ाई गई है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड – 6 से 7 लोगों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें डीएसपी रैंक के अधिकारी भी हैं। EOW की टीम में टाइपराइटर्स भी हैं।दरअसल, पिछले दिनों महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों कोरिमांड में लेकर EOW के अधिकारियों ने पूछताछ की थी।इस दौरान जो नाम सामने आए थे उनके घरों और ठिकानों परछापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रहीहै, उनमें से ज्यादातर सराफा कारोबारी, पुलिसकर्मी हैं। वहीं,महादेव सट्टा ऐप के आरोपी निलंबित ASI चंद्र भूषण वर्मा के संतोषी नगर स्थित घर भी टीम पहुंची है। बताया जा रहा है।कि 2 दर्जन से ज्यादा दठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।

img 20240510 1005147133309253927154950 Console Corptech

निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा के भाई के घर भी जांच – EOW की टीम निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा के घर भी जांच करने पहुंची है। चंद्रभूषण वर्मा न्यायिक रिमांड पर अभी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। आरोप है कि वर्मा ने महादेव ऐप से जुड़े लोगों को बचाने के लिए प्रोटेक्शन मनी लेकर पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं तक पहुंचाने का काम किया।

चारामा में हेड कॉन्स्टेबल के घर दबिश – इस मामले में कांकेर के चारामा में भी EOW की टीम ने हेडकॉन्स्टेबल विजय पांडेय के वार्ड नंबर 13 स्थित आवास मेंदबिश दी है। कांकेर में इस मामले में ये पहला एव्शन है।दुर्ग में सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला और राजेंद्र जैन के घर भी दबिश।दुर्ग में सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला और राजेंद्र जैन केमहावीर कॉलोनी स्थित घर और राजेंद्र जैन के घर भी EOWके अधिकारी पहुंचे हैं।

चारामा में हेड कॉन्स्टेबल के घर दबिस-इस मामले में कांकेर के चारामा में भी EOW की टीम ने हेडकॉन्स्टेबल विजय पांडेय के वार्ड नंबर 13 स्थित आवास मेंदबिश दी है। कांकेर में इस मामले में ये पहला एव्शन है।दुर्ग में सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला और राजेंद्र जैन के घर भी दबिश।दुर्ग में सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला और राजेंद्र जैन केमहावीर कॉलोनी स्थित घर और राजेंद्र जैन के घर भी EOWके अधिकारी पहुंचे हैं।

Related Articles